बेगुसराय, जून 26 -- वीरपुर, निज संवाददाता। भाकपा माले की वीरपुर प्रखंड कमेटी की बैठक नौला में गुरुवार को हुई। इसकी अध्यक्षता गौरी पासवान ने की। बैठक में पार्टी को मजबूती प्रदान करने और विस्तार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, जनता की समस्याओं को लेकर आन्दोलन को तेज करने पर चर्चा हुई। कहा गया कि पार्टी की सभी स्तरों की कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा। वहीं, बलिया में प्रस्तावित जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कार्य सौंपे गए। जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कथित मजदूर विरोधी चार श्रमिक कानून और किसान, छात्र, युवा, महिला विरोधी काले कानून के खिलाफ प्रस्तावित 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने की अपील लोगों से की। उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश सरकार गरीबों को भूमि, आवास, रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में...