मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मीनापुर। भाकपा की जगदीश गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। इसमें केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ 20 मई को आहूत हड़ताल की तैयारी की समीक्षा की गई। राज्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर हड़ताल की जाएगी। इस दौरान 14 और 15 जून को होने वाले अंचल सम्मेलन की भी समीक्षा की गई। इस मौके पर शिवजी प्रसाद, राम एकबाली राय, भिखारी प्रसाद यादव, प्रो. लक्ष्मीकांत, रामकिशोर शर्मा और जंगीलाल प्रसाद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...