पटना, जून 18 -- भाकपा की राष्ट्रीय सचिव सह ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) की राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर ने कहा कि 9 जुलाई को ट्रेड यूनियनों के संगठनों की ओर से प्रस्तावित आम हड़ताल में सभी एकजुट होकर शामिल होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी हड़ताल में शामिल होंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर सरकारी संस्थाओं के दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। श्रीमती कौर बुधवार को भाकपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद जनशक्ति भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 2025-26 का बजट एक बार फिर कॉरपोरेट समर्थक बजट साबित हुआ है, जो जनता की मेहनत को लूटकर भारी पूंजी जमा करने वालों के पक्ष में है। इस बजट में विदेशी कॉरपोरेट्स को रियायतें दी गईं जबकि भारती...