धनबाद, जून 24 -- कतरास, प्रतिनिधि। सीटू समर्थकों ने सोमवार को केंद्र के भाजपा सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ रामकनाली कोलियरी कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। सरकार के दोहरी नीति के विरोध में जन जागरण अभियान चलाने की घोषणा की गयी। सीटू के झारखंड प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के बाद अब मजदूर विरोधी नीतियों को थोपना चाह रही है। उन्होंने कहा कि हम मेहनतकश मजदूरों को चार लेबर कोड कतई स्वीकार नहीं है। सरकार इसे वापस लेकर निरस्त करें। हम मजदूरों को गुलामी की जंजीरों में जकड़ने की साजिश को सफल नहीं होने देंगे। मौके पर संजय महतो, मनोज कुमार, संतलाल राम, विजय भुइयां, सुनील सोरेन, समरेश बाउरी, संतोष नोनियां, संतोष वीपी, बासुदेव भुइयां, सत्येंद्र कुमार, ...