सहारनपुर, मार्च 20 -- उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ और न्यू पेंशन स्कीम व यूनिफाईड पेंशन स्कीम के विरोध में चौथे दिन भी मौन धरना दिया। एनएफआईआर महामंत्री एम रघवैया और यूआरएमयू के नेतृत्व में गुरुवार को काला फीता बांधकर अपनी विरोधाभासी भावनाओं को जाहिर किया और मौन धरने के माध्यम से भारत सरकार की इन नीतियों का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकार, न्यू पेंशन स्कीम और यूनिफाईड पेंशन स्कीम को वापस लें, क्योंकि ये योजनाएं मजदूरों के लिए पूरी तरह से अनुचित हैं। मंडल उपाध्यक्ष रामप्रीत, शाखा सचिव उपेन्द्र गुप्ता, सुभाष चन्द्र त्यागी, शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, संजय सिंह, तारा चन्द, रोहतास कटारिया, अर्जुन सिंह और मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...