धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, विशेष संवाददाता केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं बीसीसीएल में कार्यरत श्रमिक संगठनों की जगजीवन नगर सीटू कार्यालय में संयुक्त बैठक हुई। बैठक के बाद बताया गया कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ पांच फरवरी को देशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान धनबाद में भी जिला मुख्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इंटक नेता एके झा ने बताया कि 6 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय ट्रेड यूनियन एवं फेडरेशन की संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पांच फरवरी को प्रदर्शन किया जाएगा। मजदूर, किसान और जनविरोधी नीति के खिलाफ जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन एवं धरना करने का निर्णय लिया गया है। रणधीर वर्मा चौक धनबाद में बीसीसीएल के सभी संगठनों के लोग इसमें शामिल होंगे। पारित प्रस्ताव के अनुसार भारत सरकार ...