बोकारो, दिसम्बर 13 -- फुसरो, प्रतिनिधि। हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन ढोरी प्रक्षेत्र जीएम यूनिट का शनिवार को सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक सभागार में पुनर्गठन किया गया। महिला-पुरुष पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत करते हुए यूनियन के केंद्रीय नेता महारुद्र कुमार सिंह ने कहा कि मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अब जवाब देने का वक्त आ गया है। और यह कोयला कामगारों की एकजुटता से ही संभव है। हमारी यूनियन कर्मचारियों के हर सुख-दुख में चट्टान की तरह पहले से भी खड़ी रही है और आगे भी रहने का काम करती रहेगी। यह एकमात्र ऐसी यूनियन है जो कर्मचारियों की सुध सेवानिवृत्ति के बाद भी लेने का काम करती है। मजदूर अपनी समस्याओं को समक्ष रखने का काम करें। मजदूरों को उनका हर हक-अधिकार दिलाने का काम किया जायेगा, चाहे इसके लिए क्यों न आर-पार की लड़ा...