जहानाबाद, जून 14 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन जिला शाखा की सीटू जिला कार्यालय में सुरेंद्र मिस्त्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में देश विरोधी चार श्रम कोड के खिलाफ नौ जुलाई को आयोजित देशव्यापी आम हड़ताल को सफल करने के लिए अपील की गई। बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन सीटू जिला सचिव सुरेंद्र मिस्त्री ने कहा कि यह हड़ताल करो या मरो का है। चार श्रम संहिता को निरस्त करने की मांग को लेकर मजदूर वर्ग को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। बैठक में दिनेश प्रसाद, ऐक्टू जिला सचिव शिव शंकर प्रसाद, इंटक जिला अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, युटुयुसी जिला सचिव आनंद कुमार, लालचंद दास टीयूसीसी के पप्पू केबट आदि मौजूद थे। फोटो- 14 जून जेहाना- 07 कैप्शन- शहर स्थित ट्रेड यूनियन जिला शाखा कार्यालय के समीप नौ जुलाई को आयोजित देशव्यापी आम ह...