मथुरा, नवम्बर 26 -- अखिल भारतीय समता फाउंडेशन द्वारा बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा देश के मजदूरों के जीवन को बर्बाद करने वाले चार मजदूर विरोधी काले कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर बृजलाल कामरेड के नेतृत्व में कृष्णा नगर बिजली घर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता हाथों में मोदी सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखी पट्टिका लेकर गगन भेदी नारे लगाते हुए काले श्रम कानून वापस लेने की मांग कर रहे थे। छात्र नेता नरेश कुमार एवं चित्रसेन मौर्य ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए चार नए श्रम कानून को पूंजी पतियों एवं अमीरों के संरक्षण का साधन बताया। इससे मजदूरों का जीवन बर्बाद करने वाला काला श्रम कानून बताकर निंदा की और वापस लेने की मांग। फाउंडेशन के अध्यक्ष अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने केंद्र सरकार को संविधान, मजदूर, कर्मचारी, छात्र, किसा...