लातेहार, जुलाई 14 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला के जनता लॉज परिसर में रविवार को झारखंड वन श्रमिक यूनियन,पलामू की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। अध्यक्षता यूनियन के सिद्धनाथ झा ने की। इसमें एक वर्ष से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी गत वर्ष 10 जुलाई 024ई को पीटीआर के पूर्व डायरेक्टर कुमार आशुतोष की मौजूदगी में वन प्रबंधन के साथ यूनियन के हुए समझौते को अबतक लागू नहीं किए जाने,पिछले चार माह से बकाए मजदूरी का भुगतान नहीं होने,विभाग के तानाशाह और दबंग वनाधिकारियों द्वारा वन श्रमिकों से 8 की जगह 24 घंटे बाजबरन काम कराने, झूठे आरोपों के द्वारा कार्य से हटाए गए। बलराम यादव (वारेसांढ) सरीखे श्रमिकों को पुनः कार्य पर नहीं रखे जाने,वर्ष 23-24 के कुशल मजदूरी की अन्तर राशि और वर्ष 2024-25 का लंबित एरियर भुगतान आदि विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। वही...