लातेहार, जून 21 -- चंदवा, प्रतिनिधि। झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू मो. अलाउद्दीन पप्पू और धनेश्वर तुरी ने बोदा पंचायत के चिरो गांव का दौरा किया। इस क्रम में पाया कि चिरो तुरी टोला सड़क पहली बारिश में ही बह गया और सड़क के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। इसके अलावा भारी बारिश में रवि लोहरा का घर गिर गया। प्रमोद साहू ने कहा कि पहली बारिश में ही ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें, पुल-पुलिया बह रहे हैं, जो सरकारी योजनाओं की पोल खोल रहीं है। उन्होंने उपायुक्त से मांग किया है कि बह गए सड़क को पुनः पीसीसी कराई जाए, ताकि ग्रामीणों को बरसात में परेशानी से निजात मिल सके। वहीं जिनके घर को नुकसान पहुंची है। उन्हें पीएम आवास दिया जाए। मौके पर प्रताप तुरी, अहलाद यादव, चुन्नू तुरी, जितेंद्र लोहार, दिलीप तुरी, मंग...