सिमडेगा, अप्रैल 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में मंगलवार को मजदूर युनियन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की। बैठक में एक मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि मजदूर दिवस के अवसर पर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचेगी। स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष उपस्थिति होगी। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए एक आयोजन समिति का भी गठन किया गया। मौके पर मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मजदूर दिवस मजदूरों के सम्मान, हक और अधिकार की याद दिलाने वाला दिन है, इस...