हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 3 -- बिहार में सेना का एक इंजीनियर रिश्वतखोरी के मामले में पकड़ा गया है। पटना सीबीआई की टीम ने शनिवार को दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात सेना के सहायक इंजीनियर कौशलेश कुमार को 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। आरोप है कि सैन्य इंजीनियर दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में बनी सड़क के बिल का भुगतान और किए गए कार्य की नपाई के एवज में घूस ले रहे थे। कार्रवाई के दौरान सीबीआई की टीम मजदूरों के वेश में एयरफोर्स स्टेशन में घुसी थी। इस दौरान उनकी वहां के स्टाफ से बहस भी हो गई। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई को शिकायत मिली थी कि दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में हुए निर्माण कार्य की एवज में इंजीनियर की ओर से घूस की मांग की जा रही है। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी)...