मिर्जापुर, फरवरी 24 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव निवासी किसान के खेत का मेड़ बनाने आए मजदूरों के वेश में ठग किसान से तीस हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव निवासी किसान रामचंदर पाल ने बताया कि सोमवार को बाइक सवार आठ की संख्या में मजदूर उनके खेत पर आए। मजदूरों ने कहाकि हम अन्य जिले से आए हैं। मिशन जल शक्ति योजना में पाइप लगाने का काम करते हैं। इन दिनों काम बंद है। हम लोग काम की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान पता चला कि आपके खेत का मेड़ बनाना है। जिससे हम लोग खेत का मेड़ बनाने के लिए आपके पास चले आए। किसान रामचंदर सभी मजदूरों को खेत की मेड़ बनाने के लिए काम पर लगा दिए। कुछ देर बाद काम कर रहे मजदूर किसान से पैसा मांगने लगे। जिस पर रामचंदर नदि...