जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से संचालित मजदूर पेपर्स लिमिटेड की 78वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) शुक्रवार को बिष्टूपुर स्थित माइकल जान प्रेक्षागृह में हुई। एजीएम की अध्यक्षता टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने की। बैठक में डायरेक्टर इंचार्ज नित्यानंद सिंह, सतीश सिंह, सुनील सिंह, बीके डिंडा, आरएन मिश्रा और आरके सिंह सहित सभी डायरेक्टर और बड़ी संख्या में शेयरधारक उपस्थित थे। मार्च 2025 तक की रिपोर्ट सर्वसम्मति से पारित की गई। रिटायर हो रहे डायरेक्टर बीके डिंडा और नित्यानंद सिंह को रोटेशन के आधार पर पुनः नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। एजीएम में अध्यक्ष-सह-डायरेक्टर संजीव चौधरी ने बारी मेंशन के रिनोवेशन और मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी दी और बताया कि लाइक-टू-लाइक मरम्मत का काम जारी है। गुप्ता एं...