बगहा, अप्रैल 10 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। मजदूर पिता वीरेंद्र चौधरी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे।उनके साथ दस वर्ष की उम्र से ही सत्यम साए की तरह रहता था। बड़ा होने के कारण वह सबका चहेता था।पिता क़े साथ खेत मे रखवारी करना,खाना पहचाना उसकी दिनचर्या में शामिल थी। वह गांव के ही स्कूल में पढ़ता भी था। बुधवार को चोरी देख लेने की वजह से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।उसके पिता ने बताया कि उसे खेत में पानी पहुचाने वाला भी नही रहा।उसके दो बच्चे और हैं। एक अभी गोद में है तो दूसरा अभी दो तीन साल है। घर के काम में सत्यम साथ देता था। मृत बच्चे के पिता अपने पुत्र का केवल चेहरा निहार रहे थे और उनके आंसू रुकने का नाम नही ले रहा था। घटना के बाद मृत बच्चे के पिता कर आवेदन पर शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें मंझरिया गांव के बगलगीर प्रदी...