फरीदाबाद, मई 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एफएमडीए द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में चलाए जा रहे मरम्मत कार्यों में मजदूरों की कमी के चलते रुकावट आ रही है। इस कारण न सिर्फ पहले से चल रहे काम अधूरे पड़े हैं, बल्कि नए कार्य शुरू करने में भी कठिनाई हो रही है, जिससे निर्माण कार्य पूरा होने अभी लोगों को और इंतजार करना पड़ सकता है। शहर के अलग-अलग इलाकों में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की ओर सेक्टर 16-17 की डिवाइडिंग रोड, बल्लभगढ़ बस स्टैंड शेड, हार्डवेयर चौक से सोहना रोड और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सड़क मरम्मत और सीवर सफाई का काम कराया जा रहा है। यह काम पिछले लगभग एक महीने से ठप है। इन क्षेत्रों में काम बीच में रुक जाने से राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं सड़कें खुदी पड़ी हैं तो कहीं...