बदायूं, सितम्बर 8 -- बिनावर। क्षेत्र के गांव मल्लापुर के रहने वाले रामौतार पुत्र रामप्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी गैरमौजूदगी में पास के ही एक युवक ने उसकी पत्नी को बहला घर से सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन हड़प लिए। रामौतार ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करने के लिए परदेस चला जाता है। हाल ही में घर लौटने पर उसने पत्नी से आभूषण और मोबाइल के बारे में जानकारी मांगी तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। दबाव डालने पर पत्नी ने बताया कि पड़ोस के गांव का एक युवक उसे बहकाकर आभूषण और मोबाइल ले गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। युवक को पकड़कर पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...