हमीरपुर, नवम्बर 25 -- मौदहा, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम सिजवाही में एक युवक ने गांव के बाहर नाले के समीप मंदिर में लगे बरगद के पेड़ पर रस्सी बांध फांसी लगा आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सिजवाही गांव निवासी 35 वर्षीय गणेश सिंह ने मंगलवार की दोपहर गांव के बाहर श्याम नाले के समीप मंदिर में लगे बरगद के पेड़ की डाल पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर जब फांसी पर लटके गणेश के शव पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही उसके परिजन रोते-बिलखते घटना स्थल की ओर भागे। यह खबर गांव में फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज ...