अमरोहा, जून 1 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकरौली मिलक निवासी मजदूर भूपेंद्र पुत्र हरिओम ने गांव के युवक पर पीठ में चाकू मारने का आरोप लगाया है। भूपेंद्र का कहना है कि शनिवार देर शाम वह घर से कुछ दूर स्थित परचून की दुकान पर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आए गांव के युवक ने पुरानी रंजिश के तहत पीठ पर चाकू मार दिया। मौके पर चीख पुकार मच गई। लोग जुटने शुरू हुए तो आरोपी भाग खड़ा हुआ। घायल परिजनों के संग कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि मजदूर को चाकू नहीं लगा है। किसी अन्य नुकीली चीज से उसकी पीठ पर खरोच आई है। मामले की जांच पड़ताल जारी है। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...