रांची, अगस्त 5 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी के मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने मंगलवार को आंबेडकर नगर के बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए जर्सी का वितरण किया। फुटबाल जर्सी पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि बच्चों में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल किया गया है। कहा कि खलारी जैसे क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो केवल उन्हें सही मार्गदर्शन और संसाधन देने की। आगे भी वे समय-समय पर खेल सामग्री उपलब्ध कराते रहेंगे और युवाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे। स्थानीय लोगों और बच्चों के अभिभावकों ने अब्दुल्ला अंसारी के इस प्रयास की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...