रांची, नवम्बर 17 -- रांची। प्रमुख संवाददाता झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन की ओर से सोमवार को श्रमिक नेता आनंदी सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। रातू रोड के पिस्का मोड़ में विश्वनाथ मंदिर परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने की। उन्होंने कहा कि दिवंगत आनंदी सिंह ने रांची में असंगठित दिहाड़ी मजदूर व मोटिया मजदूर को संगठन से जोड़कर उन्हें उनका अधिकार दिलाया। इस मौके पर संगठन से जुड़े श्रमिकों ने आनंदी सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में संजय कुमार जायसवाल, बिंदुल वर्मा, संजय यादव, महेंद्र यादव, मनोज पासवान, गौरी, बलिंद्र, सुशील सरदार, दीपक, त्रिशूल तिर्की, मनोज यादव, श्रीराम, माया चंद्रवंशी, मक्खन पासवान, जीतू, सनोज महतो, बबलू राय, रामचंद्र राय, सोली पासवान, ...