रामगढ़, अप्रैल 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले के नेतृत्व में रैयत विस्थापित और लोकल सेल संचालन समिति ने शनिवार को रेलीगढ़ा परियोजना में अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू किया। इस दौरान भाकपा माले के नेता और लोकल सेल संचालन समिति के मजदूरों ने रेलीगढ़ा परियोजना से पावर प्लांट की होने वाली ट्रांसपोर्टिंग सहित अन्य ट्रांसपोर्टिंग ठप करा दिया। जिससे रेलीगढ़ा में कोयला ढुलाई के लिए आने वाली ट्रक जहां तहां खड़े नजर आए। इस तरह रेलीगढ़ा परियोजना से होने वाली ट्रांसपोर्टिंग शनिवार को पुरी तरह से ठप रही। रेलीगढ़ा कोलियरी परियोजना के ट्रांसपोर्टिंग ठप कराने वाले नेता और लोकल सेल के मजदूरों ने कहा इन दिनों रेलीगढ़ा लोकल सेल से कोयला उठाव के लिए ई ऑक्शन का डीओ नहीं लगाया गया है। जिसके कारण रेलीगढ़ा लोकल सेल में काम करने वाले मजदूर कर्मियों ...