आगरा, अगस्त 25 -- गोगामेड़ी जात करने जा रहे सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलकनियां के सुरेंद्र पुत्र तेजपाल की ससुराल रफातपुर थाना सोरों में है, सुरेन्द्र के साले प्रमोद कुमार पुत्र खेमकरण पर ट्रैक्टर है, जिससे गोगामेड़ी जात करने जाने को लेकर प्रमोद ने अपने बहनोई सुरेन्द्र से अपने गांव से किसी ट्रैक्टर चालक को लाने की बात कही तो सुरेन्द्र ने अपने पड़ोसी धनीराम उम्र 40 वर्ष पुत्र रामगोपाल को जो मजदूरी का कार्य करता था। 2500 रुपए में पांच दिन के लिए तय कर 500 रुपए एडवांस देकर तैयार किया और अपने साथ बुला ले गए। बोली धनीराम की मां, पांच बच्चों की कैसे होगी देखभाल धनीराम की मां मुन्नी देवी ने बताया 2500 रुपए में धनीराम 500 रुपए एडवांस लेकर साथ चला गया। जबकि पत्नी खिल्लोदेवी ने भी काफी मना किया, तो बोला बरसात में मजदूरी का काम भी नहीं मिल रहा ...