गुड़गांव, मई 1 -- गुरुग्राम। मजदूर दिवस के अवसर पर मिलेनियम सिटी में कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मजदूर दिवस पर 35 यूनियनों ने एकत्रित होकर गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें एटक, इंटक,सीटू,मारुति सुजुकी संघ, स्वंतत्र यूनियन,सर्व कर्मचारी सध,आशा वर्कर,आंगनबाड़ी,मिडे मिल, इंडस्ट्रीज वर्कर,सेवानिवृत कर्मचारी संघ शामिल हुआ। सबसे पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीदों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद सभी यूनियन के प्रधान ने कहा कि सरकार को मजदूरों के अधिकारों के हनन को रोकना होगा। मजदूरों को हक के अनुसार ही वेतना और काम मिले। प्रोग्रेसिव फैडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) द्वारा श्रम कानूनों पर जागरुकता कार्यक्रम किया गया। इसमें गुरुग्राम के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के साथ साथ संकड़ों उद्यमियों ने भ...