बुलंदशहर, मई 1 -- मजदूर दिवस पर हाईवे पर सड़क किनारे मिला भट्ठा मजदूर का शव फोटो 102 छतारी,संवाददाता। मजदूर दिवस पर गुरुवार को जहां मजदूरों का सम्मान किया गया, वहीं एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। क्षेत्र के भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर का शव हाईवे पर सड़क किनारे पड़ा मिला। शव मिलने पर आस पास के लोग जुट गए। मृतक के सिर में चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने सड़क हादसे में मौत की आशंका जताई है। पुलिस ने जांच पड़ताल करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गुरुवार की दोपहर लोगों ने नेशनल हाईवे 509 पर गांव बुढ़ांसी के समीप सड़क के किनारे शव को पड़ा देखा। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीओ डिबाई शोभित कुमार, थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। मृतक के साले अमरजीत ने उसकी पहचान संजीत यादव 35 वर्ष पुत्...