हल्द्वानी, मई 1 -- लालकुआं, संवाददाता। लालकुआं क्षेत्र में गुरुवार को मजदूर दिवस पर विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने परिसर में कर्मचारियों के साथ साफ-सफाई की। सामान्य प्रबंधक अनुराग वर्मा और प्रबंधक प्रशासन संजय भाकुनी भी मौजूद रहे। सेंचुरी पेपर मिल में स्वीप टीम की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, समन्वयक गोविंद राम जायसवाल और महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पल्लवी गुप्ता ने मतदान का महत्व बताया। श्रमिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई। मिल के प्रबंधक नरेश चंद्रा, प्रबंधन समिति के संजय सिंह और अवनीश त्यागी, राकेश लाल वर्मा, गोविंद मर्तोलिया और डॉ. प्रदीप उपाध्याय आदि मौजू...