संभल, मई 2 -- एबीसी मांटेसरी स्कूल में मजदूर दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपन टिफिन स्कूल में कार्यरत ई-रिक्शा चालक व अन्य कर्मचारियों को देकर भोजन कराया। मजदूर दिवस पर स्कूल संचालिका संगीता भार्गव जी ने बताया कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के निर्माण में श्रमिकों के योगदान को याद करना है। आज के दिन श्रमिकों के संघर्षों को याद किया जाता है, और उनके काम की सराहना की जाती है। एक मई को मनाने के पीछे का एक उद्देश्य मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करना और इसके प्रति उन्हें जागरूक करना भी है। कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों को गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद बच्चों ने श्रमिकों को अपना टिफिन कर उन्हें भोजन कराया। इस अवसर पर नेहा, प्रिया, शालू, निशा, पारुल, लक्षिता, नीरज, सोनल, सरिता, रूपाली, संतोष, याशी, सि...