कुशीनगर, अप्रैल 29 -- कुशीनगर। आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन आगामी एक मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कलक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा। इस दिन दोपहर एक बजे संगठन की तरफ से डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह जानकारी संगठन की जिलाध्यक्ष अन्नपूर्णा पांडेय ने दी है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...