अररिया, अप्रैल 28 -- अररिया,निज संवाददाता मजदूर दिवस पर एक को जिले के दिवंगत कलमकारों के आश्रितों को सम्मानित करने के साथ-साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित एक शाम पत्रकारों के नाम कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। रविवार को तैयारी की समीक्षा को लेकर जिले के कलमकारों की एक बैठक प्रेस क्लब अररिया में हुई। संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार भगत उर्फ मंटू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।मीटिंग में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा,सीटिंग अरेंजमेंट, कलाकारों के आगमन और ठहराव सहित अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया।बैठक उपरांत कार्यक्रम के प्रचार प्रसार को लेकर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार भ...