रुद्रपुर, मई 1 -- किच्छा। मजदूर दिवस पर चीनी मिल के श्रमिकों ने गेट मीटिंग कर मजदूर नेताओं के संघर्ष को याद किया। गुरुवार सायं चीनी मिल के श्रमिक बड़ी संख्या में फैक्ट्री गेट पर एकत्र हुए। यहां श्रमिकों ने मजदूरों के हित में आंदोलन कर कार्य अवधि आठ घंटे कराने वाले महापुरुषों को याद किया। उन्होंने श्रमिकों की एकजुटता का संदेश दिया। श्रमिकों ने चीनी प्रबंधन से फरवरी 2025 से रुके वेतन को शीघ्र दिए जाने का अनुरोध किया। यहां मजदूर नेता मनोज कुमार, मनोज यादव, महेंद्र सिंह, त्रिलोक चंद, मनोज अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, अजय श्रीवास्तव, इन्द्र पाल, श्याम सुंदर, उदयभान यादव, सुरेन्द्र बोरा समेत बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...