जमुई, मई 3 -- मजदूर दिवस पर कौशल विकास केंद्र के तत्वाधान में हुए कई कार्यक्रम मजदूर दिवस पर कौशल विकास केंद्र के तत्वाधान में हुए कई कार्यक्रम झाझा,निज संवाददाता मजदूर दिवस के मौके पर प्रखंड कौशल विकास केंद्र ने भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए कई कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजनों की इस श्रृंखला में प्रभात फेरी से ले चित्रकला प्रतियोगिता तक शामिल थी। सर्वप्रथम प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें संस्था की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने चित्रांकन कौशल का परिचय देते हुए बेहतरीन चित्र उकेरे। चित्रकला में भाग लेने वाली प्रतिभागियों में सबरीन, शोभा, शिवानी, श्रेया एवं सिद्धि कुमारी नामक छात्राएं शामिल थीं। संस्था के निदेशक सुनील कुमार ने मजदूर द...