कोडरमा, मई 2 -- कोडरमा, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मजदूर दिवस पर गुरूवार को केटीपीएस परिसर में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव गौतम कुमार ने कहा कि श्रमिकों के सक्रिय सहयोग के बिना देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने श्रमेव जयते की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में श्रम करने वाला ही देश का सच्चा सिपाही है, जो पूरे देश के विकास की दशा और दिशा तय करता है। उन्होंने कहा कि आज का दिवस मजदूरों के लिए स्वर्णिम दिवस है, जिसे हम सबों को उत्सव के रुप में मनाना चाहिए। उन्होंने र श्रमिकों को पूरे लगन और ईमानदारी से मेहनत करने की सलाह दी,तो प्रबंधन के लोगों को मजदूरों के हितों का पूरा ध्यान रखने की अपील भी की। उन्होंने कई महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों क...