गिरडीह, अप्रैल 27 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन प्रखंड कमेटी की एक बैठक रविवार को लाल बाजार में राजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एक मई को जामतारा पंचायत सचिवालय में मजदूर दिवस एवं यूनियन की पहली वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया गया। जिसकी तैयारी एवं जिन जिन प्रखंडों में यूनियन का गठन किया गया है, उन प्रखंडों के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने कहा कि गरीबों, शोषितों, वंचितों, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों की आवाज को मुखरता से उठाने के लिए ही यूनियन का गठन किया गया है। कहा कि सरकार की विकास योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने के लिए सभी सदस्यों को पूरी तरह से सजग रहना होगा। क्योंकि बिचौलियों के कारण सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ...