जामताड़ा, मई 3 -- मजदूर दिवस: सीपीआई एवं माले ने झंडोतोलन कर बुलंद किया नारे कुंडहित, प्रतिनिधि। सीपीआई और माले पार्टी द्वारा गुरुवार को कुंडहित में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। मजदूर दिवस के अवसर पर सीपीआई वरिष्ठ नेता कन्हाई चन्द्र माल पहाड़िया ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के डुमरा गांव में झंडोतोलन कर शहीदों को याद किया और मजदूर एकता के नारे बुलंद किए। वही माले नेता सोमलाल मिर्धा और सुनील राणा की अगुवाई में कुंडहित प्रखंड के बाघाशोला में माले पार्टी कार्यकर्ताओं ने मजदूर एकता के नारे बुलंद किए। मौके पर पार्टी नेता दक्षिणेश्वर घोष ने झंडोतोलन किया। वहीं तमाम लोगों ने अमेरिका के शिकागो शहर के मजदूर शहीद हुए मजदूर नेताओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर माले के जिला सचिव सुनील राणा, प्रखंड सचिव सोमलाल...