प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 17 -- मजदूर दिलाने के लिए बुलाए गए ठेकेदार से पांच लाख रुपये का बैग लेकर बाइक सवार तीन लोग फरार हो गए। इस मामले में एक नामजद समेत अन्य के विरुद्ध धोखाधड़ी, सरकारी अधिकारी बनकर रुपये ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली पुलिस के साथ स्वॉट टीम ने इलाके से चार लोगों को उठाया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के महुआर गांव निवासी राजेश त्रिपाठी ठेकेदारी करते हैं। उन्हें मजदूर की आवश्यकता रहती है। 6 -7 दिन पहले अपने परिचित पट्टी चौक के रामविशाल तिवारी से मजदूर देने के लिए बातचीत की थी। रामविशाल ने 14 जुलाई को उड़ैयाडीह में लेबर दिलाने की बात कहकर बुलाया। राजेश पहुंचे तो कार में राम विशाल तिवारी बैठा था। ठेकेदार को कार से उड़ैयाडीह पुलिया के पास ले गया। इसी बीच एक बाइक पर तीन लोग आए। खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी बताकर गाड़ी च...