गिरडीह, अगस्त 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मजदूर को काम से हटाए जाने के विरोध में रविवार को असंगठित मजदूर मोर्चा ने टुण्डी रोड चतरो स्थित मोंगिया पावर प्राइवेट लिमिटेड प्लांट के गेट को जाम कर दिया। इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई। असंगठित मजदूर मोर्चा व माले नेता कन्हाई पांडेय ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों को हमेशा तंग किया जाता है। यदि किसी मजदूर ने अपने हक की बात कर ली तो उसको निकाल दिया जाता है। नवीन पांडेय के साथ भी यही हुआ है। उन्होंने बताया कि ताराटांड़ निवासी नवीन पाण्डेय को बेवजह प्लांट के प्रबंधन ने काम से निकाल दिया गया है। वह फैक्ट्री में सुपर वाइजर के पद नियुक्त थे। माले नेता राजेश सिन्हा, मेहताब अली मिर्जा, शेखर सिंह, रजा आलम, किशोर राय, मसूदन कोल, पवन यादव, भीम कोल आदि नेताओं ने कहा कि हम मजदूरों के सा...