सहारनपुर, मई 2 -- सहारनपुर मजदूर को पेट्रोल चोरी के मामले में जेल भेजने पर थाना सरसावा पुलिस और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। जेल गए व्यक्ति के भतीजे नितिन ने झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने का आरोप लगाया है। पुलिस और कर्मचारियों के खिलाफ नितिन ने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में केस दायर किया है, जिसमें अदालत ने सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख दी है। अधिवक्ता नीरज तिवारी ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर के ग्राम कन्होली निवासी संतोष पुत्र दिलीप को थाना सरसावा पुलिस ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सुपरवाइजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 15 अप्रैल को जेल भेजा था। आरोपी मजदूर संतोष के भतीजे हरियाणा के सोनीपत के गोहाना निवासी नितिन पुत्र सुरेश ने झूठा फंसाने का आरोप लगाया है। नितिन ...