अमरोहा, जून 29 -- गांव के पास से गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे पर मजदूरी करने वाले युवक को गांव निवासी तीन बच्चों की मां दिल दे बैठी। तीन दिन पूर्व दोनों फरार हो गए। पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया है। तहसील क्षेत्र के 25 गांवों से होकर गंगा एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। कुछ समय पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव के पास एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा था। रहरा थाना क्षेत्र के गांव का मजदूर भी कार्य कर रहा था। इस दौरान राह से गुजर रही गांव की एक महिला की नजर मजदूर पर पड़ गई। दोनों के बीच प्यार पनप गया। बताया जा रहा है कि युवक अभी अविवाहित है जबकि, महिला तीन बच्चों की मां है। कुछ वर्ष पूर्व हादसे में उसके पति की मौत हो गई थी। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खा लीं। तीन दिन पूर्व महिला अपने तीनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग चली गई। उसके देवर ने कोतवाली में सू...