कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- युवक के मजदूरी से इनकार करने पर ढाबा मालिक के बेटों ने बेरहमी से पीटा और चोरी का आरोप लगाकर थाना ले गए। पीड़ित की शिकायत पर एसपी के निर्देश पर दबंगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महेवाघाट के तिवारी का पुरवा निवासी राम कुमार पुत्र मनसूखा ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। इसमें आरोप लगाया कि वह हिनौता में हेमराज यादव के ढाबा पर काम करता था। चार माह से उसको मजदूरी नहीं दी गई थी। इस पर वह बम्हरौली के एक ईंट-भट्ठा में काम करने लगा। पांच नवंबर को उसके घर पर हेमराज के बेटे मोहित व सुदामा पहुंचे और कहा कि घर चलो और अपना हिसाब कर लो। घर ले जाने के बाद दोनों भाइयों ने बैट्री चोरी का आरोप लगाकर उसको जमकर पीटा। साथ ही चोरी में एक अधिवक्ता के बेटों को शामिल करने का दबाव बनाते हुए थाना ले गए। जहां पुलिस ने बिना किसी जांच के ...