संतकबीरनगर, सितम्बर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में डिजिटल युग में जहां लोग आनलाइन लेन-देन को सुविधाजनक मानते हैं, वहीं साइबर अपराधी भी लगातार अपने जाल बुन रहे हैं। ऐसी ही एक घटना मेंहदावल थाना क्षेत्र के भौंरा गांव में सामने आई है, जहां एक गरीब मजदूर के खाते से साइबर ठगों ने 97 हजार 500 रुपये निकाल लिए। घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए। उसने तत्काल साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। साइबर थाने में की गई शिकायत में भौंरा गांव निवासी राकेश यादव ने लिखा है कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक, मेंहदावल शाखा में है। गत 25 सितंबर को उनके खाते से 97,500 रुपये की रकम धोखाधड़ी के जरिए निकाल ली गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब उनके मोबाइल पर लगातार पैसो...