भागलपुर, दिसम्बर 7 -- सुल्तानगंज। थाना क्षेत्र के गनगनियां रेलवे स्टेशन के सामने फोरलेन लेन के पास एक मजदूर को अपराधी द्वारा गोली मारकर घायल कर दिए जाने के मामले में विधि व्यवस्था डीएसपी ने थानाध्यक्ष के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच की। स्थानीय लोगों से पूछताछ की। घायल मजदूर अमीर खां उर्फ अमिरुल के पिता अब्दुल फारुक और सहयोगी ने घायल को रेफरल अस्पताल लाया जहां से चिकित्सक ने उसे गंभीर हालत में मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। घायल मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा अंतर्गत पुपरिया थाना क्षेत्र का निवासी है। उसे एक गोली पेट के दाईं ओर लगी है। घायल के पिता ने बताया कि बदमाश सामान चोरी कर जा रहा था। शोर मचाने पर अपराधी पहले हम पर गोली चलाई लेकिन हमें नहीं लगी। फिर दूसरी गोली चलाई जो पुत्र को लगी। इधर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि अभ...