गुमला, मार्च 1 -- रायडीह। सुरसांग थाना क्षेत्र के रेंगोला गांव में गुरुवार रात शादीशुदा महिला का एक मजदूर के साथ फरार होने का मामला सामने आया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर इस घटना पर चर्चा की। घाघरा थाना निवासी बबलू महतो,जो रेंगोला के पसरा अंबाटोली में जलमीनार निर्माण में मजदूरी कर रहा था। उसी साइट पर काम कर रही एक महिला को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। महिला का पति रोजगार के लिए गोवा गया हुआ है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य देख रहे मुंशी से महिला की वापसी तक काम बंद करने की चेतावनी दी। सूचना पाकर सुरसांग थाना प्रभारी मुकेश प्रसाद गांव पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...