प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला रंजीत पुर निवासी मिथिलेश कुमार दुबे ने अपने यहां काम करने वाले मजदूर सहित तीन पर चोरी की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है। मिथिलेश 22 नवंबर को परिवार सहित रिश्तेदारी में शादी में गए थे। दूसरे दिन लौटने पर देखा तो जेवर और 60 हजार रुपये नकद चोरी हो गए थे। उन्होंने अपने मजदूर मुकेश गौड़ की मिलीभगत से गांव के ही सुमित और पिंकू पर चोरी करने की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...