कौशाम्बी, जून 7 -- चरवा थाने के तुरंती का पूरा मजरा शेखपुर रसूलपुर में शुक्रवार को करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई थी। शनिवार को पीएम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजन अंतिम संस्कार करने को राजी नहीं हुए। इलाके के सम्भ्रांत लोगों के समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को राजी हुई। मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। पिपरी थाने के कस्बा चायल वार्ड संख्या दो नईम मियां का पूरा निवासी विशाल (28) पुत्र श्रीनाथ मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। शुक्रवार को वह चरवा के तुरंती का पूरा मजरा शेखपुर रसूलपुर गांव के केशव सरोज के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। विशाल मकान की छत डालने के लिए उसमें सरिया डाल रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार में उसके हाथ की सरिया स्पर्श कर गई। इससे तार में दौड़ रहे हाई वोल्टेज करंट लगने से...