मिर्जापुर, अप्रैल 7 -- कछवां, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के महामलपुर गांव के महामलपुर ग्रामसभा के पिपरिया के चंदन कुमार बिंद पुत्र रामजस बिंद ने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में एक रजत और दो कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 29 से 31 मार्च तक केरल के त्रिवेद्रंम में आयोजित की गई थी। इस जीत के साथ ही चंदन ने दुबई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता का टिकट भी पक्का कर लिया है। इस स्पर्धा में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 25 पदक झटके। चंदन बिंद ने योगासन की कलात्मक योग विधा (आर्टिटिक्स) के एकल एवं रिद्धमिक (व्यहारिक योग) के डबल में कांस्य, पारंपरिक योग एकल में रजत पदक पर कब्जा जमाया है। उत्तर प्रदेश योगासन के सचिव विनय कुमार श्रीवास्तव, टीम मैनेजर डॉ. दुर्गेश कुमार, टेक्निकल सचिव राखी सरकार, राष्ट्रीय योगा...