रांची, जून 5 -- रांची-राजमहल (साहिबगंज), हिटी। इंटर आर्ट्स में राजमहल प्रखंड के कल्याणचक गोसाईं गांव के सूरज कुमार दास ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्हें परीक्षा में 466 अंक प्राप्त हुए। सूरज दास के पिता सुनील कुमार दास मजदूर और माता प्रियंका देवी गृहिणी हैं। सूरज दो भाई-बहनों में बड़े हैं। सूरज आगे चलकर सीजीएल, यूपीएससी आदि के जरिए आयकर अधिकारी बनना चाहते हैं। सूरज ने बताया कि गरीब परिवार से होने के बावजूद पिता ने उन्हें आज तक कोई कमी नहीं होने दी। उन्होंने मुरली मिशन स्कूल से अच्छे अंकों से मैट्रिक पास की थी। उसके बाद लगातार कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है। वह पढ़ाई में बेहतर करने के लिए इंटरनेट और मोबाइल का खूब इस्तेमाल करते थे। उन्होंने बताया कि स्टेट टॉपर देव तिवारी और वह एक साथ, एक ही जगह...