कोडरमा, दिसम्बर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राजगीर नई रेललाइन परियोजना में काम कर रहे एक मजदूर की मौत पर मजदूरों ने निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि बिना सूचना दिए लाश को कोडरमा सदर अस्पताल फेंककर कंपनी के गुर्गे भाग निकले। हादसे का शिकार युवक टकलू भुइयाँ उर्फ रोहित भुइयां (27 वर्ष), पिता स्व. चंदर भारती, ग्राम कुडहांस, प्रखंड कुंदा, जिला चतरा का निवासी है। मृतक के बड़े भाई शंकर भारती के अलावा अन्य लोगों ने बताया कि कंपनी ने लापरवाही बरतते हुए हादसे के बाद लाश यहां लाकर फेंका है। कंपनी को मुआवजा देना चाहिए। परिजनों ने कहा कि वे जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि भुक्तभोगी के परिजनों को कंपनी की ओर से उचित मुआवजा दिलाने में उनकी मदद की जाए। मालूम हो कि टकलू भुइयां कोडरमा-राजगीर नई रेललाइन परियोजना में मजदूर के र...