मुरादाबाद, जून 28 -- बैंक में मझोला क्षेत्र निवासी मजदूर के नाम से एक युवक ने फर्जी बैंक खाता खोल लिया। उस खाते के माध्यम ये दो दिन में 7 लाख 45 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन भी किया। गुरुग्राम पुलिस जब मजदूर के पास पहुंची तब फर्जी खाते का पता चला। मामले में मजदूर की तहरीर पर मझोला पुलिस ने करूला निवासी युवक और बैंक के अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मजदूर ने आशंका जताई है कि उसके नाम से खाता खोलकर साइबर ठगी और ऑनलाइन ठगी की जा रही है। मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाला फिदा हुसैन मजदूरी करता है। फिदा हुसैन ने बीते दिनों एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि उसके नाम से एक फर्जी बैंक खाता एक्सिस बैंक की सिविल लाइंस शाखा में करूला के मोहल्ला अनवार नगर मस्जिद के पास रहने वाला जीशान ने बैंक कर्मचारी से मिलकर खोल रखा ह...