गुड़गांव, जुलाई 28 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सिकोहपुर गांव में एक मजदूर ठगी का शिकार हो गया है। उसके दो बैंक खातों से जालसाजा ने 98 हजार की ठगी हुई है। 30 वर्षीय सतबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पेशे से मजदूर हैं। 16 जुलाई 2025 को उनके सर्व हरियाणा बैंक के दो खातों से अलग-अलग लेन-देन में कुल 98 हजार निकाले गए। पुलिस ने शिकायत पर साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रुपये कैसे निकाले गए इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...